उत्तराखण्ड का परिवहन तंत्र
सड़क मार्ग-
हिमालयन राजमार्ग परियोजना को लोहाघाट से त्यूनी तक क्रियान्वित किया जा रहा है।
केडी मार्ग का निर्माण होने से काफी हद तक हल्द्धानी से धारचूला तक की यात्रा की दूरी कम हो जाएगी।
रामनगर रेलवे स्टेशन कुमाउ व गडवाल दोनो के लिए बहुत उपयोगी है।
राज्य में अब तक 6 जिलों में रेल पथ बिछाएं गए हैं।
बदरीनाथ मंदिर रा.राजमार्ग संख्या 58 पर तथा केदारनाथ रा.रा.सं 109 पर तथा यमुनोत्री रा.रा.सं 94 पर तथा गंगोत्री रा.रा.सं. 108 पर
स्थित है।
रेल मार्ग - राज्य में केवल 6 जिलों(हरिद्धार,देहरादून,पौढ़ी,ऊघमसिंह नगर,नैनीताल, और चम्पावत) में रेल लाइन बिछाई गई हैे।
इन 6 जिलों में सर्वाधिक रेल ट्रैक वाला जिला हरिद्धार और सबसे कम रेल ट्रैक वाला जिला पौढ़ी गढ़वाल है।
काठगोदाम(नैनीताल) और कोटद्धार(पौढ़ी) बड़ी रेललाइनों के टर्मिनल स्टेशन हैं।
टनकपुर(चम्पावत) छोटी रेल लाइन का टर्मिनल स्टेशन है।
मार्च 1900 मंे स्थापित देहरादून रेलवे स्टेशन उत्तराखण्ड में उत्तर रेलवे की सबसे आखिरी स्टेशन है।
देहरादून रेलवे स्टेशन को साफ सफाई व यात्रा सुविधाएं आदि के लिए वर्ष 2003 में आई.एस.ओ का दर्जा प्रदान किया गया।
हवाई सेवा- राज्य के प्रमुख हवाई अडों को अधोलिखीत सारणी में देखें।
जौलीग्रान्ट- यह विमानक्षेत्र देहरादून में स्थित है। इसकी रनवे की लं 7 किमी व चौढाई 150 मीटर चौढ़ी है।
फीट है।
पंतनगर(फूलबाग)-पंतनगर धरेलू उडान भरने के लिए बनाया गया उत्तराखण्ड का
एअरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया द्धारा चलाया जा रहा एक हवाई अडा है। वर्ष 2008
तक यहां केवल छोटे एअरक्राप्ट ही उड़ पाने लायक क्षमता थी किन्तु बाद में इसे विस्तृत
कर दिया गया। यह उत्तराखण्ड में कुमाउं के सबसे नजदीक हवाई अडा है।
नैनीसेनी-यह छोटे विमान के उड़ने लायक हवाई अडा जिला पिथौरागढ़ में स्थित है।
गौचर-यह जिला चमोली में स्थित है।
चिन्यासीसौंड-यह जिला उत्तरकाशी में स्थित है।
कार्बेट पार्क में पर्यटकों के लिए स्विस कम्पनी द्धारा किस स्थान पर एक छोटा सा हवाई अडा बाजपुर में स्थापित किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment